लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज इलाके में ई-रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वहां से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक महानगर के निशातगंज निवासी कारपेंटर ऐनुल हक (60) बुधवार की शाम ईरिक्शा से प्लाई का बोर्ड लेने राजाजीपुरम गए थे। वहां से देर रात करीब 11 बजे वह ई-रिक्शा से लौट रहे थे। उनके बेटे सद्दाम ने बताया वापस आते समय ठाकुरगंज स्थित कैंपवेल रोड पर अंबेडकर पार्क के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। एनुल हक रिक्शे के नीचे दब गए। इस बीच उसका चालक भाग निकला। घटना के बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया। घर वालों को सूचना दी। बाद में ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...