मिर्जापुर, मई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के चौबेघाट पर शुक्रवार की दोपहर ई-रिक्शा पलटने से दबकर बालक की मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक लकड़ी लादकर चौबेघाट पर पहुंचाने जा रहा था। ई-रिक्शा पर बालक भी बैठ गया था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव लेकर घर चले गए। कटरा कोतवाली क्षेत्र के चौबेघाट निवासी राधे ने बताया कि उनका भतीजा सात वर्षीय प्रिंस सोनकर पुत्र मनोज सोनकर घर के पास ही खेल रहा था। चौबेघाट पर अंतिम संस्कार के लिए एक ई-रिक्शा चालक लकड़ी लादकर घाट पर पहुंचाने जा रहा था। उसी दौरान ई-रिक्शा पर प्रिंस भी बैठ गया। चालक जैसे ही लकड़ी लादकर घाट के समीप पहुंचा। तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। ई-रिक्शा के नीचे बालक दब गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोग पहुंच गए। बालक के ऊपर पलटी ई-रिक्शा को हटाया। मौके पर पहुंचे परि...