सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- चांदा। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर गांव निवासी राज कुमार श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव चांदा थाने में पीआरडी जवान के रूप में तैनात हैं। गुरुवार की सुबह राज कुमार ई रिक्शे पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। तभी हाईवे के बैंती कला टोल प्लाजा के समीप ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में राजकुमार श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों की सहायता से राजकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर होने की दशा में चिकित्सकों ने राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...