सीवान, नवम्बर 13 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के भागर गांव के समीप बुधवार की शाम रघुनाथपुर माझी मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ई रिक्शा का अचानक संतुलन बिगड़ गया जिससे ई रिक्शा एक बिजली के खंभे में टकरा गई, जिससे ई रिक्शा खाई में पलट गई। पलटने के दौरान ई-रिक्शा में सवार महिला सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के वावनडीह गांव निवासी ईशा अंसारी की पत्नी सबीना परवीन नसरुद्दीन अंसारी की पत्नी वजीफन बीवी जहुर अंसारी की पत्नी चंदा खातून, इशा अंसारी का पुत्र अयान अंसारी व अयान परवीन को घायल के रूप में पहचान की गई है। इधर, सभी घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी उपचार चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...