सासाराम, मई 13 -- कोचस। राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर मंगलवार को नौवा कॉलेज के समीप ई-रिक्शा के पलटने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राजपुर थाना क्षेत्र के कुकढ़ा निवासी नीतू कुमारी व डब्लू सिंह बताए जाते हैं। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ. तुषार कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि छात्र बीए की परीक्षा देने के लिए नौवां कॉलेज आए थे। ई-रिक्शा के अचानक पलटने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...