बगहा, अप्रैल 23 -- मझौलिया। मंगलवार को धोकरहां के निकट अनियंत्रित होकर एक ई रिक्शा पलटने से दो लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस 112 की टीम ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायलों में चनायनबांध निवासी हरिनारायण प्रसाद ( 36 ) तथा वासुदेव भगत (45 ) शामिल है। वहीं बारी टोला के समीप ऑटो पलटने से मजबुल्लाह अंसारी (55) जख्मी हो गए। वे गोपालपुर के कदमवा गांव के रहने वाले है। बेतिया से ऑटो से सरिसवा बाजार स्थित अपने टेलर की दुकान पर जा रहे थे। उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...