लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लखीमपुर, संवाददाता। सीतापुर जिले के थाना हरगांव क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी एक विकलांग युवक अपनी परचून की दुकान का सामान लेकर ई-रिक्शे से घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि ई-रिक्शा उसके गांव का ही एक युवक चला रहा था। अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा बच गया। थाना हरगांव क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी सरजू प्रसाद का 35 वर्षीय बेटा शिव प्रसाद, जो पैरों से दिव्यांग था। सोमवार की शाम हरगांव अपनी परचून की दुकान का सामान लेने गया था। वापस अपने गांव के ही ई-रिक्शा चालक रजनीश के साथ घर वापस लौट रहा था। मृतक के भाई लालता प्रसाद ने बताया कि गोढापुर के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे शिव प्रसाद उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रजनीश को हल्की-फुल्की...