बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा-कटारी रोड में मुरारपुर गांव के पास शनिवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में ई-रिक्शा का चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सड़क से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल राकेश कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा ऐझी गांव की ओर से शेखपुरा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान अचानक मुरारपुर गांव के पास संतुलन बिगड़ गया और ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...