गोंडा, जुलाई 29 -- करनैलगंज/खरगूपुर, हिटी। ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, खरगूपुर क्षेत्र में रविवार रात अज्ञात वाहन के टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम गोनवा के पास लखनऊ-गोंडा हाईवे की है। सोमवार की शाम को चौरी चौराहे की तरफ से करनैलगंज की तरफ ई-रिक्शा लेकर आ रहे कुतुबुद्दीन (22) वर्ष निवासी ग्राम मेंहदीहाता करनैलगंज का ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में कुतुबुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दरोगा सुधीर कुमार ने बताया कि रिक्शा पलटने से वह नीचे दब गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बता...