भभुआ, नवम्बर 27 -- भगवानपुर। थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित ई रिक्शा के पलट जाने से उसपर सवार एक महिला घायल हो गई। घायल 45 वर्षीया गीता देवी ओरगांव निवासी रामदुलार राम की पत्नी है। उसे सीएचसी लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा प्रथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। फोटो- 27 नवंबर भभुआ- 14 कैप्शन- सड़क दुर्घटना के बाद गुरुवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई गई घायल महिला। बैठक में डीईओ ने दिए कई दिशा-निर्देश रामपुर। स्थानिय बीआरसी सभागार भवन में डीईओ राजन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसर दौरान डीईओ ने विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। उसक...