बदायूं, जून 27 -- बदायूं, संवाददाता। ई-रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज के पास ककराला रोड पर हुआ। कुंडेली बादुल्लागंज गांव के रहने वाले खुशीराम 45 वर्ष पुत्र मोहनलाल अलापुर थाना क्षेत्र के अभियासा गांव में अपनी छोटी बहन कल्लो पत्नी मोरपाल के यहां रह रहे थे। वहीं से वह पास में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। गुरुवार सुबह खुशीराम दुकान का सामान लेने के लिए ई-रिक्शा से उझानी जा रहे थे। रिक्शा में लोहे की ग्रिल और दरवाजे रखे हुए थे। तेज मोड़ या अनियंत्रण के कारण ई-रिक्शा अचानक पलट गया और खुशीराम उसके नीचे दब गए। हादसे में खुशीराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही...