रायबरेली, नवम्बर 10 -- अमावां संवाददाता। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली अयोध्या हाईवे पर रायबरेली की ओर जा रहे एक ई रिक्शा ने बाजार से घर जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ई रिक्शा भी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिससे रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां अंधेड़ की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के चकदादर गांव निवासी रमेश यादव (58) देर रात बाजार से सब्जी लेकर पैदल अपने घर लौट रहा था। तभी रायबरेली की ओर जा रहे एक ई रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित ...