मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मीनापुर। डुबरबाना और मोहनपुर गांव की सीमा से रामपुरहरि पुलिस ने रविवार को ई-रिक्शा पर लोड 1163 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मौके से धरमपुर निवासी मिथलेश सहनी और डुबरबाना निवासी नितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार ने बताया कि उत्पाद प्रभारी दिलीप कुमार यादव के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...