सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- परिहार। बेला पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सौरभर गांव में छापेमारी कर 167 बोतल नेपाली शराब व एक ई-रिक्शा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेहसौल आजाद चौक कब्रिस्तान मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सौरभर गांव में कच्ची सड़क में एक ई-रिक्शा खड़ी है, इसमें शराब लदा हुआ है। सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर ई-रिक्शा से उतरकर आरोपी भागने लगा। इसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...