लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ। हादसे को रोकने के लिए ई रिक्शा वालों को अपने वाहन के पीछे रेडियम वाला स्टिकर लगाना होगा ताकि, अंधेरा होने पर यह वाहन दूर से ही नजर आ जाए। सड़क पर चलने वाले ई रिक्शा में बैक लाइट असरकारक नहीं होती है, जिसके कारण गलियों में और सड़कों पर अंधेरा होने के दौरान वह नजर नहीं आते। ऐसे में अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रहे वाहन चालक उनसे टकरा जाते हैं। ऐसे ही हादसे को रोकने के लिए आरटीओ प्रशासन ने ई रिक्शाओं पर पीछे की तरफ रेडियम वाला स्टीकर लगाने का निर्देश दिया है, जिससे की अंधेरे में वह चमके और अंधेरा होने पर पीछे चल रहे लोगों को पता चल सके कि आगे कोई वाहन चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...