अयोध्या, जून 2 -- अयोध्या। महिला सुरक्षा के मद्देनजर रामनगरी अयोध्या में संचालित ई- रिक्शा पर चालकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा। किसी घटना- दुर्घटना या अनहोनी होने पर इससे मदद मिलेगी। यह जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रशासन डॉ. आरपी सिंह ने देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। उनहोंने बताया कि चेकिंग अभियान के जरिए सभी ई- रिक्शा चालकों से को नाम, पता और नंबर अंकित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...