श्रावस्ती, जनवरी 8 -- कटरा, संवाददाता। नेशनल हाईवे 730 पर कटरा के दूबे दो नक्का के पास गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। गेहूं लादकर जा रहा एक ट्रक बेकाबू होकर यात्रियों को लेकर जा रहे ई रिक्शे पर ही पलट गया। हादसे में 13 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र स्थित कमदी गांव के एक दर्जन लोग गुरुवार को ई रिक्शा से इकौना ब्लाक में संचालित आधार केन्द्र में आधार कार्ड बनवाने आए थे। आधार कार्ड बनवाकर सभी वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक गेहूं लादकर बहराइच की ओर से बलरामपुर की तरफ जा रहा था। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा स्थित दूबे दोनक्का के पास पहुंचते ही ट्रक चालक आगे जा र...