उन्नाव, दिसम्बर 17 -- पुरवा। बैट्री रिक्शा पलटने से बुधवार दोपहर महिला लहूलुहान हो गई। कोतवाली क्षेत्र के तल्हौरी गांव की रहने वाली 50 वर्षीय रामप्यारी पत्नी रमेश दोपहर बैट्री रिक्शा से गांव रसीदपुर जा रही थी। जहां ईश्वरीखेड़ा गांव के निकट पहुंचते ही ई रिक्शा पलटा गया। हादसे के समय उसके नीचे दब जाने से बाएं पैर चोटिल हो गया। घटना की सूचना के बाद परिजन उसे निजी वाहन से सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने घायल को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...