कौशाम्बी, जून 24 -- सरायअकिल के इछना गांव में सड़क किनारे खड़े बालक को मंगलवार की दोपहर को ई-रिक्शा ने रौंद दिया। हादसे में बालक की मौत हो गई। इससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के नैनुवा सलेमपुर निवासी मानसिंह खाना बनाने का कारीगर है। मानसिंह का छह वर्षीय बेआ आयुष अपनी मौसी शांति देवी के यहां घोसिया गांव गया था। मंगलवार को वह अपनी मौसी के साथ पैदल इछना गांव की ओर जा रहा था। गांव के बाहर सड़क किनारे वह खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा उसको रौंदते हुए निकल गया। हादसे में आयुष को गंभीर चोटें आई। इससे उसकी मौत हो गई। हादसा देख वहां मौजूद लोग भागकर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आयुष की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा ह...