गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गोरखपुर। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ई-रिक्शा के लिए जोन निर्धारण किया गया है। लेकिन अभी तक सभी ई-रिक्शा संचालकों ने आवेदन नहीं किया है। इसे देखते हुए इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि पांच दिन और जोन निर्धारण के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद जोन के हिसाब से नहीं चलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स के हेलमेट न लगाने पर भी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को ऐसे 602 वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...