रुडकी, अगस्त 5 -- कस्बे से चोरी हुए ई-रिक्शा के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ई-रिक्शा चालक शुरजुल निवासी मोहल्ला टोली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2022 में एक सिल्वर रंग का ई-रिक्शा खरीदा था। इस वाहन की सभी किस्तें चुका कर वह इसे पूरी तरह मुक्त करा चुके हैं। 16 जुलाई को दोपहर तीन वह लहबोली से सवारी छोड़ने के बाद अपने ई-रिक्शा को मंगलौर में एक ठेके के सामने खड़ा किया और पास की दुकान पर पैसे खुलवाने चले गए। जब वह वापस लौटे तो उनका ई-रिक्शा वहां से गायब था। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपने ई-रिक्शा की तलाश में काफी प्रयास किए। लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार न...