कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर, संवाददाता। ई-रिक्शा चोरी करने वाले गैंग का स्वरूप नगर पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपितों को खिलाफ शहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से स्वरूप नगर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितों के पास से चोरी की ई-रिक्शा व पांच बैट्ररियां बरामद कीं। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम बाबूपुरवा बगाही निवासी आकाश, अर्रा खाड़ेपुर निवासी विशाल शर्मा व गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी मोहित कठेरिया बताया। आरोपित मौका लगने पर जहरखुरानी कर भी ई-रिक्शा लूटकर फरार हो जाते थे। इस गैंग का सरगना आकाश है। जिस पर फजलगंज, ग्वाल...