लखीसराय, जुलाई 5 -- बड़हिया, ए.सं.। टालक्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित दरौंक मोड़ पर शुक्रवार को हुए हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी पहचान भानपुर निवासी अवधेश महतो (28) के रूप में हुई। जानकारी अनुसार ई-रिक्शा चालक अवधेश महतो अपने रिक्शा पर पत्नी एवं छोटी बच्ची को सवार कर भानपुर से बड़हिया बाजार आ रहा था। इसी दौरान दरौंक मोड़ के समीप अकस्मात ही अनियंत्रित होकर रिक्शा सड़क पर पलटी मार दिया। जिससे ई-रिक्शा चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज बाद उसे विशेष इलाज के लिए जिला के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉ एके ठाकुर ने बताया कि जांच में चालक के पैर में फ्रेक्चर होने की शिकायत के स्थिति में रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...