प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- कुंडा, संवाददाता। सवारी बैठाने को नगर से ई-रिक्शा बुक करके ले गए युवक ने लूट के इरादे से चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। ई-रिक्शा चालक भिड़ गया और एक हाथ से ई-रिक्शा चलाते हुए तेजी से गांव की ओर भागा तो हमलावर उसे धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़ित ने इलाज कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। महेशगंज थाना क्षेत्र के बसनी का पुरवा झींगुर गांव निवासी राम चन्द्र गौतम का 35 वर्षीय बेटा ई-रिक्शा चलाता है। वह हीरागंज से कुंडा ई-रिक्शा का संचालन करता है। मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे वह नगर के चौराहे पर खड़ा था तभी एक युवक पहुंचा और मौली गांव से दो महिलाओं को कुंडा लाने को ई-रिक्शा बुक कर उसी पर बैठ गया। रवीन्द्र का आरोप है कि जैसे ही वह मौली गांव के गोलहा के पास पहुंचा युवक ने पीछे से उसके गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। उसन...