हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। कोतवाली देहात पुलिस ने ई- रिक्शा से ससुराल जा रहे युवक के साथ हुई लूट की वारदात का गुरुवार को खुलासा कर दिया। इस लूट की वारदात में ई रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सुजीत कुमार ने 26 नवंबर को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि वह पिहानी चुंगी से एक ई रिक्शा बुक करके अपनी ससुराल हरियावां थाना क्षेत्र के अरूवा गांव जा रहा था। रास्ते में ई रिक्शा चालक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगावां के निकट उसका मोबाइल फोन और 3400 रुपये छीन लिए थे। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। इसके बाद से आरोपितों की तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नन्हे ...