लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- पीलीभीत-बस्ती हाईवे ई-रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक सवारी की पिटाई कर दी। पीड़ित ने नगदी और मोबाइल लूट लिए जाने की भी बात कही है। शिव प्रसाद वर्मा निवासी रुकुंदीपुर थाना फरधान ने बताया कि वह अपनी मां की दवा लेने के लिए लखनऊ गया था। वह रात को करीब 10 बजे बस से लखीमपुर एलआरपी पहुंचा। जहां से वह वाहन आने का इंतजार कर रहा था। पीड़ित के मुताबिक कुछ ही देर के बाद एक ई-रिक्शा आया। पूछने पर रुकुंदीपुर जाने की बात कही, इससे वह उस पर सवार होकर घर के लिए निकल पड़ा। आरोप है कि ई-रिक्शा चालक ने कुछ ही दूर चलने के बाद अपने एक साथी को बिठा लिया। जैसे ही बीरबाबा स्थान पर ई-रिक्शा पहुंचा, सुनसान रास्ता देखकर चालक ने उसे नीचे उतारा और उसे पकड़कर उसके पास मौजूद करीब 35 सौ रुपये, मोबाइल लूट ली। लुटेरे दवा भी छीनने का प्रय...