गाज़ियाबाद, जून 22 -- गाजियाबाद। लालकुंआ पुल के नीचे बेतरतीब खडे ई-रिक्शा को हटाने पर बस चालक और ई-रिक्शा चालक में विवाद हो गया। विवाद के चलते ई-रिक्शा चालक ने बस चालक के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। बस चालक ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दादरी के दुजाना निवासी विनोद कुमार ने वेव सिटी थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वह बस चालक है। रोजाना की तरह 12 जून की सुबह भी वह बस में सवारी लेकर गाजियाबाद से दादरी जा रहा था। जब वह लालकुंआ पुल के नीचे पहुंचा तो वहां गलत तरीके से खडे़ ई-रिक्शा चालक को हटने के लिए कहा। आरोप है कि इसी बात को लेकर ई-रिक्शा चालक चेतन तैश में आ गया और उसने गाली-गलोज और मारपीट करते हुए सिर पर रॉड से वार कर दिया। रॉड से हुए हमले में उसके सिर में गंभीर चोट आई। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देते हुए...