हमीरपुर, नवम्बर 22 -- भरुआ सुमेरपुर। शुक्रवार को देर शाम ई-रिक्शा चालक ने चंद्रपुरवा गेट के समीप ट्रेन से कटकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी दयाराम साहू का सबसे बड़ा 22 वर्षीय पुत्र आशीष साहू ई-रिक्शा चलाकर परिवार का सहयोग करता था। शुक्रवार को देर शाम इसने चंद्रपुरवा गेट के समीप किसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। परिजन घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक तीन भाइयों एवं एक बहन में सबसे बड़ा और अविवाहित था। बहन की शादी हो चुकी है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता भाइयों एवं बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...