नोएडा, मई 12 -- भांजे से कहासुनी के बाद ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला 35 प्रतिशत तक झुलसा, अस्पताल में इलाज चल रहा नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-12 में ई-रिक्शा चालक ने सोमवार शाम को ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर खुद को आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, भांजे के साथ शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद रिक्शा चालक ने खुद को आग लगाई। पश्चिम बंगाल के जिला मालदा निवासी समीर दास सेक्टर-22 स्थित गांव चौड़ा के एक घर में किराए पर रहता है। यहां परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। सोमवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-12 स्थित ईएसआईसी डिस्पेंसरी के पास एक युवक ने खुद को आग लगा ली है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। पुलिस ने झुलसी हालत में स...