हरिद्वार, मार्च 7 -- हरिद्वार। कनखल में एक ई रिक्शा चालक ने फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय रोहितपुत्रधीर सिंह निवासी गांव रायसी हाल निवासी जगजीतपुर के रूप में हुई। बताया कि मृतक किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार को पड़ोस के लोगों ने उसका शव कमरे में लटकते हुए देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुंडा तोड़कर अंदर प्रवेश कर शव को नीचे उतरवाया। बताया कि मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...