कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के खरौना गांव निवासी बुजुर्ग मंगरू ने बताया कि शनिवार को उन्होंने पश्चिमशरीरा स्थित समिति से दो बोरी खाद खरीदी थी। इसी के साथ दुकान से बीज भी खरीदा था। पीड़ित की मानें तो खाद-बीज एक ई-रिक्शे पर लादकर घर भेज दिया। घर पहुंचने पर पता चला कि ई-रिक्शा चालक खाद-बीज लेकर फरार हो गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...