अमरोहा, सितम्बर 6 -- लघु शंका कर रहे ई रिक्शा चालक को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत के मद्देनजर सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी अशोक कुमार रविवार दोपहर पड़ोसी गांव अल्लीपुर खादर से ई रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में वह झाड़ी के नजदीकलघु शंका करने लगा। इस दौरान सांप ने उनकी टांग में काट लिया। अशोक की चीख निकल गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में उसे नगर के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...