रामपुर, अगस्त 9 -- साइड लेने के चक्कर में हुई ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान किया है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी जितेंद्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि साइड को लेकर उसके साथ अभिषेक व उसके साथ दो अन्य साथियों ने मारपीट की। बचाने आए उसके पिता के साथ भी उन्होंने मारपीट की। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ एससी एसएटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक और उसके पिता महेश का पूर्व में चालान कर दिया था। मामले में सामने आए तीसरे आरोपी को पुलिस ने बरा गजेजा निवासी लखविंदर को तरब्बा तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी का चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...