गंगापार, फरवरी 8 -- सोरों, हिन्दुस्तान संवाद। सरायममरेज थाना क्षेत्र के वरूणा जंघई मार्ग पर सोरों गांव में गुरुवार की रात हुई संदिग्ध परिस्थितियों में ई रिक्शा चालक की मौत के बाद ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि बगैर किसी दबाव के पुलिस मामले का खुलासा कर अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करे। इस संदेहास्पद वारदात का राजफाश करने में पुलिस द्वारा शिथिलता बरते जाने की स्थिति में ग्रामीण व परिजन आंदोलन को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि गुरुवार रात तकरीबन 10:00 बजे वरुणा जंघई मार्ग पर सोरों गांव में जौनपुर जनपद के मुगरा बादशाह पुर थानांतर्गत बाभन पुर गांव निवासी ई रिक्शा चालक विकास पाण्डेय की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी। जिसका शव व ई रिक्शा सड़क के किनारे पाया गया था। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान पाए हुए बताए गए। ग्रामीणों क...