शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के कनौजिया तिराहा स्थित पीपल के पेड़ के पास एक बुजुर्ग की लाश पड़ी मिली थी। बुजुर्ग के चोट लगी हुई थी। बुजुर्ग को देख लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। पहचान न होने पर पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार की सुबह महेश नाम के युवक ने पुलिस के मोबाइल में फोटो देख शव की पहचान पप्पू के रूप में की। बताया कि पप्पू ई-रिक्शा चलाकर गुजर बसर करता था। मोहल्ला हददफ थाना सदर बाजा क्षेत्र के किसी के जहां किराए के मकान में रहता था। उसका परिवार हरिद्वार में रहता है। पुलिस ने परिवार के लोगों को नंबर लेकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग हरिद्वार से चल दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...