गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में गंगा विहार कालोनी के पास रोड पर पड़े मिले ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट और सिर पर चाकू लगने से मौत होना आया है। पुलिस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हैं। मामले में मृतक के परिजन ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। दिल्ली खजूरी की जय प्रकाश नगर कालोनी निवासी 23 वर्षीय शिवम ई रिक्शा चलाते थे। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की गंगा विहार कालोनी के पास रोड पर वह रविवार शाम गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिले थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें गंभीर अवस्था में 50 शैया संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पहले उनके ट्रेन की चपेट में आने की बात कही गई थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे...