सुल्तानपुर, जनवरी 25 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर पलटने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद चालक के पड़ोसी द्वारा पीड़ित परिवार से गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप सामने आया है। पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को चालक और उसके पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मदनपुर कला निवासी अखिलेश कुमार के अनुसार शुक्रवार की शाम उनके पिता देवीप्रसाद वर्मा, हटियवां निवासी रमा के ई-रिक्शा पर सवार होकर दोस्तपुर से घर लौट रहे थे। आरोप है कि चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हटियवां मोड़ पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे देवीप्रसाद वर्मा के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे गांव के एक व्यक्ति ने घायल बुजुर्ग को उप...