देवरिया, अगस्त 13 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा ई रिक्शा चालकों से जबरिया 15 रूपये प्रति रिक्शा वसूली का आरोप लगाते हुए पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्ता के नेतृत्व में ई रिक्शा चालकों ने गांधी चौक से तहसील तक जुलूस निकाल कर विरोध जताया। इन लोगों ने तहसील पहुंचकर ठेका निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पत्रक एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को सौंपा। संतोष कुशवाहा ने कहा कि ई रिक्शा से नाजायज वसूली यदि बन्द नहीं की गई तो हम सभी ई रिक्शा चालक जेल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के किसी भी नगर पंचायत या पालिका में ई रिक्शा से वसूली नहीं होती है। लेकिन सलेमपुर में नियम को ताक पर रखकर वसूली की जा रही है। इस दौरान रामफल, विकास, राम प्रवेश, शमशाद, आनन्द गुप्ता, स्वामीनाथ, शिवराम, जलील शिव...