लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर गोला स्टेट हाइवे पर गुरुवार सुबह ई-रिक्शा चालकों ने चालानों से नाराज़ होकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान प्राइवेट बसों को रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को एक घंटे तक भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पर नीमगांव पुलिस मौके पर पहुँची और चालकों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात सामान्य हो सका। बसों में बैठे यात्री उमेश पांडे ने कहा कि वह लोग घंटों तक बस में फंसे रहे। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। वहीं महिला यात्री रीना देवी ने बताया कि गर्मी और उमस में इंतजार करना मुश्किल था, समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर सैकड़ों ई-रिक्शा रोजाना फर्राटा भरते हैं। ग्रामीण रामनरेश ने कहा कि इन चालकों की दबंगई के का...