मथुरा, नवम्बर 10 -- मथुरा। पुलिस प्रशासन का भले ही यातायात माह चल रहा हो, लेकिन महानगर की यातायात व्यवस्था जस के तस है। महानगर के मुख्य बाजार व मार्गों पर लोग जाम के हालात से तो गुजर रही रहे हैं, बल्कि रविवार को तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गोविंद नगर प्रवेश मार्ग पर लोग घंटों से जाम से जूझते रहे। यह जाम भी कहीं और नहीं गोविंद नगर थाने के सामने लगा रहा। ई-रिक्शों चालकों ने यहां मुख्य मार्ग पर ही ई-रिक्शे खड़े कर दिए, जिनको हटाने की जहमत तक पुलिस ने नहीं उठायी। यातायात माह की शुरुआत ब्रज रज उत्सव स्थल पर जिस धूमधाम से की गई थी, उससे लगता था कि कम से कम लोगों को नवंबर माह तो जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से जाम की समस्या का समाधान निकालेगा। परंतु, हालात ठीक इसके विपरीत नजर आ रहे हैं। महानगर के मुख्य मार्ग अब...