मिर्जापुर, जनवरी 17 -- मिर्जापुर। सभ्य ऑटो व ई-रिक्शा चालक-मालिक यूनियन की ओर से शुक्रवार को विंध्याचल परिक्षेत्र के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। यूनियन ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना और अनशन शुक्रवार को 19वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन अब तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनने नहीं आया। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार अनदेखी से चालक-मालिकों में आक्रोश और निराशा बढ़ रही है। ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त से मांग की गई कि अनशनरत चालकों की मांगों को शासन तक पहुंचाया जाए, ताकि लंबित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण और समाधान सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...