मधुबनी, दिसम्बर 2 -- खजौली। खजौली-मधुबनी मुख्य सड़क पर रसीदपुर गांव के निकट पाइन सागर पुलिया पर मंगलवार को एक अनियंत्रित ई-रिक्शा अचानक पुलिया से नीचे जा गिरा, जिसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत नीचे जाकर चालक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और स्थानीय चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि चालक नशे की हालत में था और नरार गांव में पैसेंजर उतारकर मधुबनी लौट रहा था। उन्होंने कहा कि यदि मौके पर लोग मौजूद नहीं रहते, तो घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने पुलिया की जर्जर स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। अंग्रेजी शासनकाल में निर्मित यह पुलिया काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिया के दोनों ओर बैरिकेडिंग नहीं रहने के कारण आए दिन छोटे- बड़े हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्...