रामपुर, नवम्बर 10 -- स्वार-समोदिया रोड पर रविवार की दोपहर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर धनोरी के पास गहरी खाई में पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक और उसमें बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्वार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। ई-रिक्शा चालक अंकुर निवासी स्वार रविवार की साप्ताहिक बाजार से सवारी बैठाकर स्वार रोड से समोदिया की तरफ जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा धनारी गाँव के पास पहुँचा, चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित हुआ ई-रिक्शा सड़क से फिसलकर धनोरी रोड पर बनी गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में ई-रिक्शा चालक अंकुर निवासी स्वार और एक महिला गोमती निवासी धनोरा दोनों ही बुरी तरह घायल हो गए।चीख पुकार की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को ...