देवरिया, मई 2 -- तरकुलवा: देवरिया से सवारी लेकर लौट रहे ई-रिक्शा में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी भोला चौहान ई-रिक्शा चलाते हैं। गुरुवार की दोपहर वह अपने ही गांव की पूजा गुप्ता, संध्या गुप्ता को देवरिया ले गए थे, बाजार कराने के बाद वह लोग ई-रिक्शा से ही लौट रहे थे। कंचनपुर के समीप ही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे तीनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...