पूर्णिया, दिसम्बर 1 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। जानकीनगर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में कांड का प्राथमिकी दर्ज होने के छह घंटे के भीतर चोरी हुई ई-रिक्सा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। शनिवार को तीनकोनमा निवासी पांचो ऋषिदेव ने बेलतरी ढाला के पास से ई-रिक्शा चोरी का मामला दर्ज करायी थी। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर ई-रिक्शा के साथ रामनगर निवासी राजेश कुमार, बेलतरी निवासी नीरज कुमार उर्फ बुलबुल और सहुरिया निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी रबेन यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, अर्चना कुमारी, दीपक कुमार समेत पुलिस बल के जवान ...