सीवान, अगस्त 4 -- भगवानपुर हाट, एसं। एनएच 331 पर भगवानपुर हाट पुराना बाजार के पास जलजमाव एवं टूटे सड़क पर ई रिक्शा पलटने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों बच्चे सूर्यपुरा के अनिल राम के आठ वर्षीय पुत्री सोनालिका कुमारी व ग्यारह वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल बच्चों को एंबुलेंस बुलाकर तत्काल इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी भिजवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इस घटना से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...