जमुई, दिसम्बर 8 -- जमुई, निज संवाददाता खैरा थाना के दाबिल गाँव में रविवार की देर शाम एक ई रिक्शा के नीचे दबकर एक बच्ची की मौत हो गई। उक्त बच्ची की पहचान खैरा थाना के दाबिल गाँव निवासी मदन साह की 4 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है दाबिल गाँव में एक ई रिक्शा चालक अपनी वाहन आकर रोका और सामने के दुकान से कुछ समान लेने के लिए चला गया। इसी बीच दिव्यांशी ई रिक्शा पर चढ़ कर खेलने लगी और खेलते-खेलते ई रिक्शा में लगा चाभी को चालू कर दिया, जिससे ई रिक्शा सड़क पर अचानक आगे बढ़ने लगा, जब तक आस-पास के लोगों को कुछ समझ मे आता तब तक ई रिक्शा सड़क के पलट गया और बच्ची ई रिक्शा के नीचे दब गई। लोगो ने ई रिक्शा के नीचे से बच्ची को निकाला लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। वही ई रिक्शा चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही ...