बाराबंकी, नवम्बर 30 -- निन्दूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में ऑटो व रिक्शा चालक सड़क पर ही ऑटो स्टैंड बना लिया है। जिसके चलते प्राय: जाम से लोग जूझ रहे हैं। स्थानीय पुलिस सब कुछ जानकार भी अनजान बनी हुई है। कुर्सी चौराहे पर यातायात पुलिस होने के बाद भी कुर्सी देवा रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन पुलिस ऑटो व रिक्शा पर कार्रवाई करने से बच रही है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज स्थित बाबागंज रोड पर ऑटो रिक्शा सुबह से लेकर शाम तक बेतरतीब खड़े रहते हैं। जिसके चलते रोड पर जाम लगा रहता है। बाबागंज चौराहे पर जब कोई बड़ी गाड़ी ट्रक व बस निकलती है तो जाम लग जाता है। जिसके चलते आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...