फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाकर चालान करने के साथ ही सीज किया। जिससे रिक्शा चालकों के बीच हडकंप मचा रहा। यातायात प्रभारी ने बताया कि ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों के खिलाफ चलने वाला अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात प्रभारी लालजी सविता के नेतृत्व में चलाए जाने वाले अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा 31 अप्रैल तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान के तहत शनिवार को ई-रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, बिना फिटनेस तथा नाबालिग चालकों द्वारा किए जाने वाले रिक्शा संचालन सहित अनियमितता दिखाते हुए यहां वहां रिक्शा खड़ा करने वालो के खिलाफ गंभीरता से पड़ताल की। जिसके दौरान 65 ई-रिक्शा का चालान करने के साथ ही पांच ई-रिक्शा को सीज किया गया। साथ ही चालकों सहित आम आदमी व वाहन चालकों को जानकारी परक ...