फिरोजाबाद, जुलाई 17 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में ई रिक्शा में बैटरी लगाते समय अचानक बैटरी फटने से दो भाई घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रामगढ़ क्षेत्र में ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करने के बाद मोहम्मद हसन एवं उसका भाई नूर आलम बुधवार की रात उसे ई रिक्शा में लगा रहे थे। बताते हैं कि बैटरी लगाते समय अचानक स्पार्किंग करते हुए फट गई। जिससे आग लग गई। आग से दोनों भाई झुलस गए। हादसे के बाद वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घायलों के परिजन भी यहां पहुंच गए तथा उनकी हालत देख घबरा गए। वह दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उनकी हालत देख चिकित्सक ने दोनों को भर्ती कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...